श्री श्री काली पूजा का आयोजन

 


मधुरम समय


श्री श्री काली पूजा का आयोजन


मधुरम समय,देहरादून। रामकृष्ण आश्रम में रविवार 27 अक्टूबर को श्री श्री काली पूजा का आयोजन किया जाये


राजपुर रोड़ किशनपुर स्थित रामकृष्ण आश्रम के अध्यक्ष स्वामी असीमात्मानन्द जी महाराज ने जानकारी दी कि रविवार 27 अक्टूबर को आश्रम परिसर में श्री श्री काली पूजा का आयोजन किया जायेगा। उस दिन सायं 6 बजे संध्या आरती


उसके पश्चात् सांय 7 बजे विशेष पूजा,भजन आदि का किये जायेगे।  इसके पश्चात् रात्रि 9.30 बजे पुष्पांजलि तथा हवन किया जायेगा तथा पूजा की समाप्ति पर प्रसाद वितरित किया जायेगा।