मधुरम समय, देहरादून । केदारनाथ धाम के कपाट मेष लग्न में विधि विधान पूर्वक खोल दिए गए । पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से की गई । इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से पूजा की गयी । उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिविधान से आंनलाइन पूजा अर्चना में भाग लिया । उन्होंने बाबा केदार से विश्व में फैली कोरोना महामारी से समस्त प्राणियों की रक्षा की कामना की प्रार्थना की । इस अवसर पर मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज आदि उपस्थित थे । उत्तराखंण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कपाट खुलने पर सभी जनों को शुभकामनाएं दी । उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की अपने-अपने घरों में रह कर बाबा केदार की पूजा अर्चना करें । कोरोना महामारी के कारण बाबा केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के बिना ही खोले गये । सरकार ने इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण के कारण चारधाम यात्रा स्थगित कर दी थी । मंदिर में रावल, तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज तथा हकहककूधारियों को ही पूजा अर्चना की अनुमति है ।
रिपोर्ट - अनूप रतूड़ी