मधुरम समय
टिहरी में स्थित प्रसिद्ध घण्टाकर्ण मन्दिर
मधुरम समय, देहरादून। टिहरी जिले के बमणगांव में स्थित प्रसिद्ध ऐतिहासिक भगवान घण्टाकर्ण मन्दिर लोगों की श्रद्धा तथा आस्था का प्रतीक है। मन्दिर के आसपास बांज तथा चीड़ के जंगल मन्दिर की शोभा बढ़ा रहे हैं। मन्दिर ऊंची चोटी पर स्थित है। जहां से हिमालय की ऊंची चोटी शिखरें, चन्द्रबदनी, कुंजापुरी तथा सुरकुण्डा मन्दिर देखे जा सकते हैं। यहां से थोड़ी दूर महाभारत काल में निर्मित भीम का चूल्हा है। इस मन्दिर के पुजारी बिजल्वाण जाति के होते हैं। बद्रीनाथ के कपाट खुलने से पहले घण्टाकर्ण देवता की भी पूजा होती है। बदरीनाथ से थोड़ी ही दूरी पर स्थित भारत-चीन सीमा पर स्थित माणा गांव में भी घण्टाकण का मन्दिर है। घण्टाकर्ण को कहीं शिव का अवतार तो कहीं अभिमन्यु का अवतार माना गया है। मन्दिर पर पहुंचने के लिए नरेन्द्र नगर से गजा होते हुए जाना होता है।
टिहरी में स्थित प्रसिद्ध घण्टाकर्ण मन्दिर