गलतियों से सीख मिलती है

मधुरम समय
गलतियों से सीख मिलती है



मधुरम समय, देहरादून। जब व्यक्ति के मन में गलत भावना  होती है तो वह गलती करता हैै। जब उसे उसका आभास होता है तो वह इनको दोबारा दोहराता नहीं है। इन गलतियों  से उसे सीख मिलती है इससेे उसको मानसिक शान्ति मिलती है। यदि कोई समस्याओं से अत्यधिक परेशान है और वह हल होने का नाम न ले रही हों तो उस व्यक्ति को ऐसे शख्स से मिलना चाहिए जिसकी समस्यायें उससे भी ज्यादा  जटिल होती हैं। उन दोनों कोे साथ बैठकर अपनी अपनी समस्याओं पर विचार करना चाहिए तथा हल करने में एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। जब दोनों एक दूसरे की समस्याओं पर चर्चा करेंगे। उनको हल करने की सोचेगे तो इसका परिणाम हमेशा सुखद होता है। प्रत्येक आपदा तथा विपत्ति में लगभग उतने ही या उससे भी कहीं अधिक लाभ के बीज छिपे होते हैं, जो समय आने पर फलते-फुलते हैं।



घर में अगर कोई बुजर्ग है तो उसे भार की बजाय भाग्य समझे क्यांेकि बूढ़ा वृक्ष फल दे या न दे छाया जरूर देता है- काव्य संसार