डा रामभूषण बिजल्लवान ने लिया महन्त जी से आर्शीवाद

डा रामभूषण बिजल्लवान ने लिया महन्त जी से आर्शीवाद


मधुरम समय, देहरादून। डा रामभूषण बिजल्लवान ने संस्कृत विद्यालय,महाविद्यालय का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद महन्त जी का आर्शीवाद लिया।सस्कृत विद्यालय,महाविद्यालय शिक्षक संघ के नवनिर्वार्चित प्रदेश अध्यक्ष डा रामभूषण बिजल्लवान ने श्री गुरूरामराय दरबार साहिब में जाकर महन्त देवेन्द्र दास जी से भेंट कर उनको प्राकटय् दिवस की बधाई देकर मथा टेका तथा उनका आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर श्री महन्त देवन्द्र दास जी ने कहा कि यह गुरूरामराय ऐजूकेशन मिशन के लिए गौरव की बात है। विदित हो डा बिजल्लवान गुरूरामराय ऐजूकेशन के पहले शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित श्री गुरूरामराय लक्ष्मण संस्कृत महाविद्यालय देहरादून में उपाचार्य के पद पर वर्ष 2008 से स्थायी रूप से कार्यरत हैं।महन्त जी ने कहा कि संस्कृत भारत की आत्मा है तथा संस्कृत और सस्कृति के बिना भारत की कल्पना अधुरी है उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा के उन्नयन के लिए हमारी संस्था समर्पित है। सरकार को संस्कृत के विकास अच्छे प्रयास करने की आवश्यकता है। तभी संस्कृत का विकास सम्भव है। उन्होंने डा बिजल्लवान को अपना आर्शीवाद और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डा बिजल्लवान संस्कृत शिक्षा की तमाम समस्याओं को सुलझाने के लिए सरकार से हर सम्भव प्रयास करेगे । इस अवसर महाविद्यालय के प्राचार्य नत्थी लाल भट्ट, उपाचार्य डा शैलन्द्र प्रसाद डंगवाल तथा मनोज शर्मा उपस्थित थे।