संस्कृत महाविद्यालय शिक्षक संघ ने घेराव किया

संस्कृत महाविद्यालय शिक्षक संघ ने घेराव किया



मधुरम समय,देहरादून।सस्कृत विद्यालय,महाविद्यालय संघ ने भारत की प्राचीन व उत्तराखण्ड की द्वितीय राज्य भाषा में लिखे गये शहर के नाम को हटाकर उर्दू में  लिखे जाने पर देहरादून रेलवे प्रबन्धक का घेराव कर ज्ञापन सौपा। संस्कृत विद्यालय,महाविद्यालय शिक्षक संघ तथा अन्य सामाजिक संगठनों ने रलवे प्रबंधक को ज्ञापन सौपते हुए मांग की कि अतिशीघ्र ही साईन बोर्ड पर शहर का नाम संस्कृत भाषा में लिखा जाये यदि ऐसा नही किया गया तो आगे की रणनीति बनाकर संघर्ष किया जायेगा। इस अवसर पर डा बिजल्वाण ने अपने सम्बोधन मे कहा कि प्रदेश की द्वितीय राजभाषा संस्कृत है जिस कारण समस्त शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों,रलवे स्टेशनों में दूसरी भाषा के रूप में संस्कृत में लिखा जाना विधिसम्मत है तथा इसी लिए लिखा भी गया । उन्होंने कहा कि लेकिन कुछ दिन बाद देहरादून रेलवे स्टेशन का नाम संस्कृत को हटाकर उसके ऊपर उर्दू में लिखा गया जो कि अति निदंनीय है। जिस कारण संस्कृत जगत में रोष व्याप्त है। इस अवसर पर अखिल भारतीय परशुराम ब्राहमण सभा के अध्यक्ष अरूण शर्मा, शिक्षक संघ के प्रदेश प्रचारमंत्री डा मुकेश खण्डूरी, प्रबन्धकीय संस्कृत शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आर्चाय मनोज शर्मा,डा शैलेन्द्र डंगवाल, राम प्रसाद थपलियाल, डा सीमा बिजल्वाण, नवीन भट्ट, लक्ष्मी उनियाल, कालिका प्रसाद आदि उपस्थित थे।