शिवनाथ संस्कृत महाविद्यायल में शौचालय का लोकापर्ण

शिवनाथ संस्कृत महाविद्यायल में शौचालय का लोकापर्ण



मधुरम समय,देहरादून।श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय में विधायक निधि से बने शौचालय का लोकापर्ण क्षेत्रीय विधायक खजान दास द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्कृत भारती के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष स्व0 डा0 बुद्ध देव शर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन भी किया गया। सभा में वक्ताओं ने बुद्ध देव शर्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व0 शर्मा संस्कृत भाषा के सरक्षण व सवंर्धन के लिए निरन्तर प्रयासरत रहते थे तथा उनके जाने से संस्कृत जगत को अपूर्णीय क्षति पहुंची है। कार्यक्रम में संस्कृत शिक्षा की सहायक निदेशिका वर्षा गोनियाल, आचार्य सुभाष जोशी, संस्कृत शिक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा0 रामभूषण बिजल्वाण, डा0 सूर्य मोहन भट्ट, विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रसाद थपलियाल, डा0 मुकेश खण्डूरी, आचार्य मनोज शर्मा, आचार्य आशा राम मैठाणी तथा गुरूरामराय लक्ष्मण संस्कृत महाविद्यालय के छात्र उपस्थित थे।