मित्र रसोई कर रही सराहनीय कार्य
मधुरम समय,देहरादून। मित्र रसोई कोविड 19 से पीडित लोगों तथा जरूरतमंदों के लिए शहर में सहानीय कार्य कर रही।जहां कोरोना से देश तथा विदेश में लोग पीडित हैं। वहीं कोरोना वायरस इस कार्य में इस बीमारी के निवारण के लिए जी जान से लगे हुए हैं इस कार्य में डाक्टर मेेडिकल स्टाफ,पुलिस प्रशासन,सफाई कमी तथा स्वय सेवी संस्थाएं अपने कार्य में दिन रात मेहनत कर रहे है। सरकार जनता को समय समय पर जागरूक कर रही है तथा इस बीमारी से छुटकार पाने के लिए अपने घरों में रहने के आग्रह कर रही है । प्रशासन को जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसी कडी में शहर में मित्र रसोई व्यापारिक संगठन व्यापारिक मंदी को सहन करते हुए भी जन सेवा में जुटी हुई है। यह संगठन एक माह से भोजन तथा अन्य आवश्यक सेवाएं गरीब तथा जरूरतमंदों को प्रदान कर रहा है। मित्र रसोई के बबलू खुराना ने जानकारी दी कि कोरोना पीडित गरीब लागों तथा जनसेवा में लगे हुए पुलिस कर्मी तथा नगर निगम कर्मी को संगठन ने सोसियल डिस्टेंशन का ख्याल रखते हुए रोज की भांति खाना खिलाया तथा शिंकजी तथा गुलोकांन डी दिया। उन्होंने नहाने का साबून तथा कपडे धोने का साबून वितरित किया। उन्होंने कहा कि हम व्यापारी लोग दिल से जन सेवा लगे समस्त स्टाफ कर्मी को सैल्यूट करते है। हम सब मिलकर इस महामारी से तभी जीत सकेंगे। जब एक दूसरे का सहयोग करेंगे। इस अवसर बबलू खुराना, अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अनूप रतूड़ी