व्यापारी वर्ग ने जन सेवा की

व्यापारी वर्ग ने जन सेवा की
मधुरम समय, देहरादून। व्यापारी वर्ग का एक संगठन मित्र रसोई रोज की भांति कोविड19 से पीडित लोगों की सेवा तन मन धन से सेवाभाव में लगा है। यह संगठन जब से कोरोना महामारी आयी तभी से इस कार्य ले लगा है।यह संगठन प्रशासन तथा पुलिस कर्मी तथा नगर निगम कर्मी के साथ इस कार्य में लगे हुए है। यह संगठन कोरोना से पीडित, गरीब तथा जरूरत मंदों को निस्वार्थ से सेवाएं दे रहें हैं। मित्र रसोई के बबलू खुराना ने बताया की रोज की भांति गरीब तथा जरूरत मंदों को खाना बांटा गया तथा उनको जरूरत के अनुसार सामान दिया गया। इस अवसर सोसियल डिस्टंेशन का ख्याल रखा गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सभी आला अधिकारी जन सहयोग में लगे है तथा व्यापारी वर्ग जितना भी हो सकता है उनका साथ देने का प्रयास करेगा। उन्होंने सभी से कहा कि इस महामारी से बचने के लिए अपने घरों पर रहें। इस अवसर पर मित्र रसोई के बबलू खुराना सहित कुनाल गुप्ता, अन्काशू गर्ग, सतपाल, मयंक कोशिक,प्रतीक खुराना,रजत आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टः अनूप रतूड़ी