जन कार्यो के लिए सम्मानित
मधुरम समय, देहरादून।उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सचिव गुलशन खुराना‘बबलू’ को लाकडाउन में किये जा रहे कार्यो के लिए बहुत सी संस्थाओं ने सम्मानित किया। जो कि अपने अन्य सदस्यों के साथ जरूरतमंदों व्यक्तियों को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। जिसमंे लंगर लगाकर खाना बांटना,साबून,शैम्पू,सेनिटाइर इत्यादि वितरित किये जाते है। महासभा पुलिस तथा नगर निगम कर्मचारियों को लांकडाउन को सफल में बनाने अपना सहयोग कर रही हैं।इस अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सचिव गुलशन खुराना सहित कुनाल गुप्ता, हन्नी,मंयक कौशिक, अमित शर्मा,माधव खुराना आदि उपस्थित रहते है।
रिपोर्ट-अनूप रतूड़ी0
जन कार्यो के लिए सम्मानित