जिलाधिकारी से मिला प्रतिनिधिमंडल
मधुरम समय, देहरादून। उत्तरांचल पंजाबी महासभा का प्रतिनिधिमंडल महासभा के जिला प्रभारी जी एस आनंद के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला तथा उन्हें ओ एच पी मास्क शील्ड तथा हाथ से बने मास्क भेंट किये। ताकि ये सामान प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंदों तथा डयूटी लगे मेडिकल स्टाफ,पुलिस कर्मचारियों तथा नगर निगम कर्मचारियों को वितरित किये जा सकें। जिलाधिकारी महोदय ने महासभा के ऐसे जनहित कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर पंजाबी महासभा के प्रभारी जी एस आंनद सहित,महानगर अध्यक्ष एस कोचर,महिला महामंत्री गुरदीप कौर,सचिव गुलशन खुराना‘बबलू’,वांइस प्रेसीडेंट जसबीर सिंह,सेवा सिंह मठारू आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- अनूप रतूड़ी