सीखने की उम्र नही होती

सीखने की उम्र नही होती
मधुरम समय,देहरादून।स्वामी रामतीर्थ की भेंट जापान में एक वृद्ध से हुई वह 75 वर्ष की आयु का उत्साह से जर्मन भाषा सीख रहा था। स्वामी जी ने वृद्ध व्यक्ति से पूछा इस उम्र में यह भाषा सीखकर आप क्या करेंगे। उस व्यक्ति ने कहा कि स्वामी जी सीखने के लिए कोई उम्र नही होती है। मैंने  विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है तथा जर्मन भाषा मंे इस विषय पर अनेक पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। मैं उनका जापानी भाषा मंे रूपांतरण करूगा। जिससे हमारे देशवासी भी उससे प्रभावित हों सकें। उसके उत्साह, राष्द्र की शैक्षणिक प्रगति के लिए उत्कृष्ट लालसा को देखकर स्वामी रामतीर्थ ने श्रद्धा से उस वृद्ध को नमस्कार किया और कहा मैं समझ गया,  अब जापान कोे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
‘शिक्षा के लिए उम्र का कोई बन्धन नहीं है। शिक्षा देश की प्रगति से जुड़ी है।
रिपोर्ट- अनूप रतूड़ी