परीक्षाएं आगामी जुलाई माह से

परीक्षाएं आगामी जुलाई माह से
मधुरम समय, देहरादून।आईसीएसई व आईएससी की परीक्षाएं आगामी जुलाई माह से प्रारम्भ हो जायेगी। आईसीएसई की रूकी हुई परीक्षाएं 2 जुलाई से तथा आईएससी की परीक्षाएं 1 जुलाई से प्रारम्भ होगीं। करोना महामारी की वजह से परीक्षाएं रोक दी गयी थी। ये परीक्षाएं लाकडाउन के कारण निरस्त की गयी थी। आईसीएई ने अब दोबारा छात्रों की शेष बचे हुए विषयों की परीक्षाओं की तिथि की घोषणा की है। जिसकी सूचना सभी स्कूलों को दे दी गयी है। परीक्षा के दौरान छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। छात्रों को मास्क लगा कर परीक्षा देनी होगी।
रिपोर्ट- अनूप रतूड़ी