तनाव से छुटकारा पाने के लिए मुस्कान आवश्यक
मधुरम समय देहरादून।तनाव से निजात पाने के लिए सबसे अच्छा साधन मुस्कराते रहिये। मुस्कान दोस्ती की पहली सीढ़ी होती है। यह दो व्यक्तियों को दोस्ती करने के लिए प्रेरित करती है। शिक्षक की मुस्कान से विद्यार्थी के मन कठोर परिश्रम करने के लिए आत्मविश्वास पैदा होता है। बच्चे की भोली-सी मुस्कान मां के लिए जीवन का सबसे बड़ा उपहार होती है। एक डाक्टर की मुस्कान उसके मरीज के लिए अमृत होती है। ईश्वर ने हमें आंखंे दो ही दी है और कान भी दो किन्तु मुंह एक यह इसलिए कि हम अधिक देखें, किन्तु बोले कम। शराब पीना और कुछ नहीं अपनी इच्छा से पागल होना है। ईश्वर प्रेम का प्यासा है, प्राण का नहीं।
रिपोर्ट- अनूप रतूड़ी
<no title>