अनलांक-3 की गाइडलाइन जारी
मधुरम समय, देहरादून । राज्य सरकार ने अनलांक-3 की गाइडलाइन जारी कर दी है । समस्त शिक्षणसंस्थाएं 31 अगस्त तक बंद रहेंगी । सिनेमा हाल, थियेटर, आडिटोरियम अभी बंद रहेंगे । लांकडाउन केवल कंटेनमेंट जोन तक सीमित रहेगा । जिलाधिकारी आवश्यकता के अनुरूप बफर जोन का निर्धारण कर सकते हैं । योग केन्द्र तथा जिम केन्द्र सरकार की अनुमति से खोले जायेगे । स्वतंत्रता दिवस के समारोह आयोजन किये जायेगे हैं । जो कि सोशल डिस्टेंसिंग तथा प्रोटोकाल के तहत आयोजित किया जायेगे । अन्य राज्यों से उत्तराखण्ड में आने के लिए स्मार्ट सिटी की वेबसाइड पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है । इससे पूर्व केन्द्र सरकार ने अनलाक-3 की गाइडलाइन जारी कर दी थी । जिसके बाद राज्य सरकार ने अनलांक -3 की घोषणा की ।
रिपोर्ट-अनूप रतूड़ी
अनलांक-3 की गाइडलाइन जारी