मैग्मा ने शुरू किया एम स्कांलर कार्यक्रम

मैग्मा ने शुरू किया एम स्कांलर कार्यक्रम


मधुरम समय, देहरादून । मैग्मा फिनकांप लिमिटेड ने देशभर के 100 छात्रों के लिए एम स्कांलर छात्रवृति कार्यक्रम की घोषणा की । इसमंें वे छात्र शामिल किये जायेंगे जिन्होंने इस साल 2020 की बारहवी की परीक्षा 80 प्रतिशत या अधिक अंकांे से उत्र्तीण की है तथा ऐसे परिवार के विद्यार्थी सम्मिलित किये जायेंगे जिनके परिवार की मासिक आय दस हजार या उससे कम है । मैग्मा ने छात्रवृति वर्ष 2015 से प्रारम्भ किये हुए हैं । अब तक 400 विद्यार्थी इसका लाभ ले चुके हैं । व वेहतर तरीके से अपने जीवन का लाभ ले रहे हैं ।इस अवसर पर प्रमुख निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व कांरपोरेट कम्युनिकेशंस एंड कांरपोरेट सर्विसेज, मैग्मा फिनकांर्प लिमिटेड कौशिक सिन्हा ने कहा कि वित्त की कमी योग्य उम्मीदवारों के लिए बाधा नहीं होगी । उन्होंने कहा कि मैग्मा आर्थिक रूप से कमजोर को अवसर प्रदान करने में विश्वास करती है । मैग्मा का एम स्कांलर समाज के लिए प्रतिबद्धता का एक उत्कृष्ट उदाहण है । इसका लाभ 16 राज्यों 400 छात्र तथा छात्राएं ले चुके हैं । इस कार्यक्रम को देशभर में विस्तारित किया जायेगा । जिससे इसका लाभ अधिक से अधिक जरूरत मंदों प्रदान किया जा सके ।


रिपोर्ट- अनूप रतूड़ी