शहर में रोपवे योजना शीघ्र
मधुरम समय, देहरादून । उत्तराखण्ड सरकार देहरादून शहर में रोपवे योजना पर कार्य कर रही है जिसके लिए सरकार ने योजना पर कार्य करना शुरू कर दिया है । देहरादून में रोपवे तथा हरिद्वार शहर में पीआरटी‘पर्सनल रेपिड योजना की डीपीआर नवंबर तक तैयार हो जायेगी । देहरादून तथा हरिद्वार के लिए मेद्रो रेल परियोजना की डीपीआर भी तैयार कर ली गयी है । इस अवसर पर सचिवालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने की । जिसमें मेद्रो रेल की परियोजना की समीक्षा की गई । मेद्रो रेल पहले चरण में हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच 34 किलोमीटर निमार्ण की जायेगी । दूसरे चरण में नेपाली फार्म से देहरादून तक मेद्रो का निमार्ण किया जायेगा । शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने जानकारी दी कि हरकी पैड़ी से चंडी देवी तथा ऋषिकेश से नीलकंठ तक रोपवे प्रोजेक्ट को जल्द केबिनेट बैठक लाया जायेगा । तथा इन योजनाओं पर कार्य किया जायेगा । उन्होंने कहा कि इस नवंबर तक देहरादून में रोपवे डीपीआर तैयार कर ली जायेगी । इस अवसर पर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव सौजन्या, सचिव शहरी विकास शैलेश बगोली, मेद्रो परियोजना के प्रबंध निदेशक जितेन्द्र त्यागी आदि उपस्थित थे ।
रिपोर्ट- अनूप रतूड़ी
शहर में रोपवे योजना शीघ्र