मसूरी के लिए हैली सेवा शीघ्र

मसूरी के लिए हैली सेवा शीघ्र
मधुरम समय, देहरादून । उत्तराखण्ड सरकार देहरादून से मसूरी तथा हल्द्वानी से हरिद्वार के लिए हैली सेवा शीघ्र शुरू करने जा रही है । इन स्थानों के लिए केन्द्र सरकार से अनुमति मिल गयी है । राज्य में अन्य जगह पर भी हैली सेवा शुरू करने तैयारी है । इससे पूर्व देहरादून सहित गोचर,चिन्यालीसौड तथा श्रीनगर के लिए हवाई सेवा शुरू की गयी थी । राज्य के उडड्यन विकास प्राधिकरण के सीईओ आशीष चैहान ने कहा कि देहरादून से मसूरी के बीच यह सेवा अगले महीने तक शुरू करने के प्रयास किये जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि इसके लिए इन रूट्स के लिए आपरेटर का  चयन किया जा चुका है, किराया तय हो गया है । उन्होंने कहा कि देहरादून से पिथौरागढ़ की हैलीपेड सेवा तकनीकी खराबी के कारण बाधित हो गयी थी जिसे शीघ्र शुरू करने की तैयारी की जा रही है । 
रिपोर्ट- अनूप रतूड़ी