नवरात्र में की गयी चंद्रघंटा की पूजा
मधुरम समय, देहरादून । नवरात्र के तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा रूप की पूजा की गई । भक्तजनों ने विधिविधान से देवी की पूजा की । मंदिरों में भी देवी की पूजा की गयी । नवरात्र में भक्तजन व्रत रखते हैं । देवी की पूजा सुबह तथा साय को होती है । देवी से लोग परिवार की खुशहाली की मनोकामना करते है । इस अवसर पर भक्तजन अपने घर पर देवी का पाठ करवाते हैं । मंदिरों में भजन तथा कीर्तन आयोजित किये जाते हैं । सुबह मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा विधिविधान पूर्वक घंटी पूजन,शंख,सूर्य, गणेश, लक्ष्मी तथा नवग्रह का पूजन किया । मां श्री कालिका मंदिर में भी नवरात्रों का पूजन किया जा रहा है । भजन व कीर्तन आयोजित किये जा रहे है । टपकेश्वर महादेव मंदिर गढ़ी कैंट में नवरात्रों का आयोजन किया जा रहा है । भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान भजन मंडली ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किये । मंदिरों में सामाजिक दूरी,मास्क, सेनेटाइजर तथा टमप्रेचर की जांच की जा रही है ।
नवरात्र में की गयी चंद्रघंटा की पूजा