राष्द्रीय आजीविका मिशन ने दिया प्रशिक्षण
मधुरम समय, देहरादून। राष्द्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा स्पेक्स मिशन के तत्वाधान मंे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एलईडी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया । डोईवाला ब्लाक परिसर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी ने एलईडी प्रशिक्षण को जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम कदम बताया तथा इससे महिलाए स्वरोजगार से जुडेंगी । ब्लाक को आडिनेटर नवीन कुमार ने कहा कि एलईडी प्रशिक्षण प्राप्त करके महिलाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकेंगे । उन्होंने कहा कि इस समय ब्लाक परिसर में 30 महिलाओं को द्रेनिंग दी जा रही है । इस अवसर पर एरिया को-आंडिनेटर देवयंती थपलियाल, स्पेक्स संस्था से नीरज उनियाल, सहायक खंड विकास अधिकारी श्यामलाल जोशी आदि उपस्थित थे ।
रिपोर्ट- अनूप रतूड़ी
राष्द्रीय आजीविका मिशन ने दिया प्रशिक्षण