वर्चुअल होम स्कूल का उद्घाटन

वर्चुअल होम स्कूल का उद्घाटन
मधुरम समय, देहरादून । उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देश के प्रथम वर्चुअल होम स्कूल सीज ग्लोबल इंस्टीटयूट का उद्घाटन किया । इस स्कूल में विद्यार्थीयों को भारतीय ज्ञान परंपरा,वैदिक गणित,विज्ञान भारतीय शास्त्रीय संगीत,संस्कृति,कला और परंपराओं की शिक्षा दी जायेगी । इस प्रकार से अध्ययन कराये जाने के द्वारा इन विषयों की विश्व स्तर पर पहचान बनेगी । कार्यक्रम दौरान संस्थान की संस्थापक रीना त्यागी ने अपने विचार व्यक्त करने हुए कहा कि वर्चुअल होम स्कूल स्कूली शिक्षा के विकल्प के रूप में कार्य करता है ।  उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में आत्म विश्वास विकसित होगा । कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए विशेषज्ञों ने कहा कि होम स्कूलिंग में परीक्षाएं तनाव मुक्त होती हैं और बच्चे में अपनी तैयारी के अनुसार परीक्षा देने का लचीलापन होता है । उद्घाटन के अवसर पर डां संदीप मारवाह, डां.राधा सिंह, साउथ अफ्रीका से डा. स्टीव रार्मन, अमेरिका से डां. माइक लोकेट आदि उपस्थित थे ।
रिपोर्ट - अनूप रतूड़ी