अनमोल वचन

अनमोल वचन
मधुरम समय, देहरादून । एक बार कन्फ्यूशियस के किसी एक शिष्य ने उससे पूछा अच्छी सरकार किस कहते हैं । कन्फ्यूशियस ने उत्तर दिया जिसके पास पर्याप्त अन्न हो, पर्याप्त अस्त्र-शस्त्र हों तथा जिस पर जनता का विश्वास हो । शिष्य ने फिर पूछा मान लीजिए तीनों बातें न मिल सकें । कन्फ्यूशियस ने कहा इनमें से अस्त्र-शस्त्र निकाल सकते हैं । शिष्य की ज्ञिज्ञासा शांत न हुई उसने फिर प्रश्न किया यदि इन चीजों में से केवल एक ही चीज रखना हो तो कौन सी पंसद करेंगे । कफ्यूशियस ने गम्भीर मुद्रा में उत्तर दिया जनता का विश्वास ।
‘सरकार को जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य करना चाहिए ।
लेखक तथा संकलनकर्ता - स्वामी ब्रहमानन्द सरस्वती ‘‘वेद भिक्षु’                 


रिपोर्ट - अनूप रतूड़ी