भगवान तुगनाथ के कपाट बंद
मधुरम समय, देहरादून । तृतीय केदार भगवान के कपाट शीतकाल के लिए विधिविधान पूर्वक आज बंद कर दिये गये । मंदिर में सुबह सात बजे से ही मंदिर में भगवान की विशेष पूजा की गई । पंच केदार में तृतीय तुंगनाथ मंदिर के कपाट बंद करने की प्रक्रिया प्रातः 6बजे से प्रारम्भ हो गई । पुजारी रवींद्र मैंठाणी, संजय मैठाणी तथा अन्य पुजारियों की उपस्थिति में मठापति राम प्रसाद मैठाणी के हाथों मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद करने की पूजा विधान पूर्वक की गई । मंदिर के कपाट पूर्वाह 11.30 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिये गये ।भगवान की डोली को मक्कूमठ के किया गया ।
रिपोर्ट - अनूप रतूड़ी
भगवान तुगनाथ के कपाट बंद