पुष्प नक्षत्र में खरीददारी करना लाभकारी
मधुरम समय, देहरादून । दीपावली से पहले पुष्प नक्षत्र में आभूषण व अन्य सामानों की खरीददारी को लाभकारी माना जाता है । इस बार पुष्प नक्षत्र 7 व 8 नवम्बर को है । पुष्प नक्षत्र अधिक फलदायी होता है । इसे को पुष्पों का राजा भी कहा गया है । इस दिन सोना तथा अन्य वस्तुओं की खरीददारी को शुभ व मगलमयी माना जाता है । इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए ज्योतिषाचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाई ने कहा कि पुष्प नक्षत्र का लग्न शनिवार 7 नवम्बर को प्रातः 8 बजकर 4 मिनट पर प्रारम्भ होगा जो कि रविवार प्रातः 8 बजकर 46 मिनट तक रहेगा । पुष्प नक्षत्र पर चंद्रमा का महत्व होता है । रविवार को सूर्य भगवान का दिन भी माना जाता है । इसलिए चंद्रमा व सूर्य का मिलन शुभ माना जाता है । चंद्रमा को धन देवता भी कहते हैं । एैसा कहा जाता है कि इस दिन धन से खरीदी गयी संपत्ति का फल अवश्य मिलता है । शास्त्रों में एैसा वर्णित है कि भगवान श्रीराम का जन्म भी इसी नक्षत्र में हुआ था ।
रिपोर्ट- अनूप रतूड़ी
पुष्प नक्षत्र में खरीददारी करना लाभकारी