उत्तराखण्ड में एफडीएम का धमाल 

 


उत्तराखण्ड में एफडीएम का धमाल      


मधुरम समय,देहरादून । एफडीएम उत्तराखण्ड में ओटीटी व ऐटीटी चैनल का अतिशीघ्र शुरू करने जा रहा है । इस सम्बन्ध में राजधानी में आयोजित की गयी प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एफडीएम के फिल्मी मस्ती धमाल के एमडी तथा सीईओ रमेश भंडारी तथा उत्तराखण्ड रीजनल हेड महेश प्रकाश ने कहा कि एफएमडी इंडिया का सबसे बड़ा रीजनल ओटीटी तथा एटीटी चैनल है । जो अब उत्तराखण्ड में भी शुरू होने जा रहा है । चैनल मेन आफिस हैदराबाद,मुम्बई और यूएसए में है । उन्होंने कहा कि एफएमडी एक अलग चैनल है जो रीजनल कंटेंट जैसे वेब फिल्म्स,वेब सीरीज,शार्ट फिल्म,रियलिटी शोज,टैलेंट,इंडीपेंडेंट म्यूजिक को बढ़ावा देता है । उन्होेंने कहा कि इस चैनल के जरिये राज्य की भाषा,संस्कृति व टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा । यहां के कलाकारों को देश के अन्य राज्यांे में प्रमोट करने के प्रयास किये जायेगे । उन्होंने कहा कि चैनल शीघ्र ही डांसिंग स्टार प्रोग्राम यहां पर शुरू करने जा रहा है । उन्होंने कहा कि चैनल आगामी 6महीने में दस भाषाओं में लांच किये जाने का कार्यक्रम है । चैनल के द्वारा राज्य को इंटरनेशनल लेवल प्रमोट करने के कार्य किये जायेंगे । इसके लिए उन्होंने सरकार से उनका साथ व सहयोग देने की बात कही । एफएमडी को फेसबुक,इंस्टा,यूटयूब व ट्विटर पर देखा जा सकता है ।


रिपोर्ट - अनूप रतूड़ी