गढ़वाल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह दिसम्बर में आयोजित
मधुरम समय,देहरादून । केन्द्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह एक दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है । इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है । करोना संक्रमण के कारण यह कार्यक्रम वर्चुअल मोड में आयोजित किया जायेगा । समारोह में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 22 नवम्बर तक आंनलाइन आवेदन करना होगा । कार्यक्रम आंनलाइन आयोजित किया जा रहा है । इस सम्बन्ध में गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर एन एस पंवार जानकारी दी कि 15 नवम्बर 2019 के बाद पीएचडी डिग्री ले चुके विद्यार्थी ही कार्यक्रम में शामिल होंगे । 20 नवम्बर 2020 से पहले मौखिक परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राएं ही इस कार्यक्रम शामिल हो सकते हैं । उन्होंने कहा कि करोना संक्रमण के कारण दीक्षांत समारोह वर्चुअल मोड पर आयोजित किया जा रहा है । जिसमें डिग्री भी आनलाइन दी जायेगी । विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों श्रीनगर,पौड़ी व टिहरी से शिक्षण सत्र 2019-20 में स्नाताकोत्तर तथा एमफिल कर चुके विद्यार्थीयों को ही डिग्री प्रदान की जायेगी ।
रिपोर्ट - अनूप रतूड़ी