आयुष्मान योजना जरूरत मंदों के लिए लाभकारी

 आयुष्मान योजना जरूरत मंदों के लिए लाभकारी

मधुरम समय,देहरादून । उत्तराखण्ड अटल आयुष्मान योजना जरूरतमंदों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है । इस योजना में व्यक्ति अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का इलाज निजी तथा सरकारी अस्पताल में करा सकता है । इसमें पांच लाख रूपये तक की सीमा तय की गयी है । जिसमें परिवार इलाज करा सकता है । इस योजना का प्रारम्भ दो वर्ष पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में शुरू की गयी थी । जो कि 25 दिसम्बर 2018 से उनके जन्म दिवस के अवसर समस्त भारत में शुरू कर दी गयी । उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अटल आयुष्मान योजना का लाभ समस्त जरूरतमंदों को प्रदान किया जायेगा । उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जरूरतमंद लोग पांच लाख रूपये तक का इलाज सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त में करा सकेगा । इस योजना में कैंसर,हार्ट,गुर्दा रोग जैसी गम्भीर रोगों का इलाज मुफ्त में करा सकता है । उत्तराखण्ड में अब तक 2 लाख से अधिक परिवार इस योजना का लाभ उठा चुके हैं । अटल आयुष्मान योजना समाज के गरीब तथा असहाय लोगों के लिये वरदान साबित हो रही है ।

रिपोर्ट - अनूप रतूड़ी