अशासकीय शिक्षकों को मिलेगा बीमा लाभ

 अशासकीय शिक्षकों को मिलेगा बीमा लाभ

मधुरम समय,देहरादून। राज्य अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों को सरकारी स्कूलों में कार्य कर रहे शिक्षकों की तर्ज पर सामूहिक बीमा का लाभ दिया जायेगा। शिक्षा निदेशक आर के कुंवर ने शासन को इस सम्बन्ध मंे प्रस्ताव भेज दिया है। शिक्षक संघ लंबे समय से इसकी मांग कर रहा था। सरकार के इस निर्णय से उनमें खुशी की लहर है। परिषद के प्रदेश महामत्री अवधेश कुमार कौशल ने शिक्षा निदेशक के साथ वार्ता की थी तथा उन्हें सरकारी शिक्षकों की तर्ज पर बीमा दिये जाने की मांग की थी । उनकी मांग को निदेशक ने गंभीरता से लेते हुए इस सम्बन्ध में उचित निर्णय लेने की बात कही थी। परिषद ने अटल आयुष्मान योजना एंव चतुर्थ श्रेणी नियुक्तियों का शासनादेश लागू किए जाने का सक्षम अधिकारियों को निदेशित करने की मांग भी शिक्षा निदेशक से की।

रिपोर्ट: अनूप रतूड़ी