संत रविदास सभी वर्गो को एक सूत्र में पिरोने वाले महान संत - महापौर
मधुरम समय,देहरादून । नगर निगम देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि संत रविदास सभी वर्गो को एक सूत्र पिरोने वाले महान संत थे । यह विचार उन्होंने डंाक्टर भीम राव अंबेडकर सेवा समिति के तत्वाधान में संत रविदास के 644वें जन्मोत्सव पर ब्रहमपुरी में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त कर रहे थे । उन्होंने कहा कि संत रविदास का जीवन अनुकरणीय है । उन्होंने अपने समय में छुआछात जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई थी । धर्मपुर विधायक तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विनोद चमोली ने कहा कि संत रविदास उस समय समाज में व्याप्त आडंबर से टकराए थे । जिसके लिए उन्हें बहुत कुछ सहना भी पड़ा था । लेकिन आने वाला इतिहास उन्हें युगों तक याद रखेगा । भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल ने संत रविदास के बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया । पार्षद सतीश कश्यप ने महापौर तथा विधायक से ब्रहमपुरी में आंबेडकर भवन बनाने की अपील की । जिस पर उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी । कार्यक्रम मंे बताया गया कि छठ पार्क अलग भूमि पर बनाया जायेगा जिसके लिए निगर निगम शीघ्र प्रस्ताव लायेगा । इसके बाद उन्होेंने छठ पार्क का निरीक्षण किया । कार्यक्रम में शिव नारायण तिवारी, विजय कुमार, योगेंद्र सिह गुड्डू, विजयपाल, राजाराम, दयाराम, विद्या देवी, निधि राणा, कमला देवी, ओमवती आदि उपस्थित थे ।
रिपोर्ट - अनूप रतूड़ी