कोरोना जांच के सैंपल घर पर दे सकेंगे

कोरोना जांच के सैंपल घर पर दे सकेंगे

मधुरम समय, देहरादून । उत्तराखण्ड सरकार ने कोराना जांच के सैंपल घर से देने के व्यवस्था की है । जिसके लिए तीन नीजि लैबों को घर से सैंपल एकत्र करने के अनुमति दी गयी है । इनके नाम एसआरएल लैब, डां0 लाल पैथोलेजी लैब और बौठियाल पैथोलोजी लैब है । सरकार ने कोरोना जांच के सैंपल घर से दिये जाने की अनुमति देहरादून जिले के लिए ही की है । देहरादून में संक्रमण के मामले तेजी से बढने के कारण यह व्यवस्था की गयी है । जांच के लिए इन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है । एसआरएल लैब-8755518825, 8077105180,8941915368,8979743406, डां0 लाल पैथोलोजी लैब-9634530578,7983872442,8630984970, बौठियाल लैब-9634884491,7465892516 

रिपोर्ट - अनूप रतूड़ी