कोविड से निपटने को दी राशि
मधुरम समय, देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों की जान बचाने के लिए प्रदेश में सख्ती बरतने की आवश्यकता है । उन्होंने कोविड से निपटने के लिए अपने कार्यकाल में उठाए गए कदमांे और कार्यो को साझा किया । उन्होंने देश में कोविड महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उठाए गये कदमों प्रसंशा की । उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश भर में 551 आक्सीजन उत्पादन प्लांटों के प्रस्ताव के फैसले से स्वास्थ्य सेवाओं को मदद मिलेगी । इस पर खर्च होने वाली राशि का व्यय पीएम केयर फंड से किया जायेगा । उन्होंने कहा कि 1 मई से 18 वर्ष के नागरिकों के लिए टीकाकरण किया जायेगा । जिसमंे सभी कोविड वैक्सीन लगवानी चाहिए ।
रिपोर्ट - अनूप रतूड़ी